{"_id":"6713c4fd35f7894b7204cf75","slug":"security-in-ridge-security-in-ridge-shimla-news-c-19-sml1001-427360-2024-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: करवाचौथ आज, रिज पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनTrending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं50 के करीब पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्माशरारती और आपराधिक प्रवृति के लोगों पर रहेगी नजरअमर उजाला ब्यूरोशिमला। करवाचौथ पर्व को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। खासकर रिज मैदान में करवाचौथ के दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में शादीशुदा जोड़े पहुंचते हैं। इसको देखते हुए रिज और आसपास के क्षेत्र में 50 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस रिज की ओर जाने वाले मार्गों पर भी तैनात रहेगी, जिससे रास्तों में छेड़छाड़ और स्नेचिंग जैसी घटनाएं पेश न आएं। पेट्रोलिंग वाहनों और बाइकों के माध्यम से भी शरारती और आपराधिक प्रवृति के लोगों पर नजर रखी जाएगी। रविवार दोपहर के बाद ही रिज पर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी जाएगी और देर रात तक पुलिस के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। छोटा शिमला में सचिवालय के समीप, नवबहार, बालूगंज, संजौली और समरहिल समेत आसपास के क्षेत्रों पर संबंधित थाने की पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए हैं।
Source: NDTV October 19, 2024 22:56 UTC