Happy New Year 2020: PM मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी नए साल की शुभकामनाएं - News Summed Up

Happy New Year 2020: PM मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी नए साल की शुभकामनाएं


Happy New Year 2020: PM मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी नए साल की शुभकामनाएंनई दिल्ली, प्रेट्र। Happy New Year 2020, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए साल पर देशभर के लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी की आकांक्षाएं 2020 में पूरी होंगी।राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, 'सभी को नया साल मुबारक हो! नया साल और नया दशक की सुबह एक मजबूत और समृद्ध भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करने का एक अवसर है। मई 2020 हमारे परिवार, और हमारे देश के लिए, हमारे परिवारों के लिए खुशी, शांति और समृद्धि लाए।" ग्रह!' इस दौरान उपराष्ट्रपति ने कहा कि नया साल नई शुरुआत का समय है। वेंकैया नायडू ने कहा, 'मैं नए साल 2020 के आगमन पर अपने सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशा व्यक्त की है कि 2020 खुशी और समृद्धि से भरा हो। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'हर कोई स्वस्थ हो और हर किसी की आकांक्षाएं पूरी हो।' 31 दिसंबर को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में देश की उपलब्धियों और 2020 के लिए आकांक्षाओं को लेकर एक ट्वीट किया। संकलन भी ट्वीट किया।नए साल पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सभी को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। वर्ष 2020 मई आप सभी के लिए खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और खुशहाली लाए।' नव वर्ष की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ! वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर लोगों को नए साल की बधाई दी। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'आप में से हर एक को नया साल मुबारक। एक अद्भुत वर्ष है! स्वागत है 2020।' राहुल गांधी का बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस दौरान देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और ट्वीट कर लिखा, 'आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं।'Posted By: Shashank Pandeyडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran January 01, 2020 03:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */