pregnancy leave to cricketer: गर्भवती ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को सैलरी के साथ एक साल की छुट्टी - pregnant cricketer of australia jess duffin get paid maternity leave - News Summed Up

pregnancy leave to cricketer: गर्भवती ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को सैलरी के साथ एक साल की छुट्टी - pregnant cricketer of australia jess duffin get paid maternity leave


तस्वीर: टि्वटर सेहाइलाइट्स ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड की नीति- महिला क्रिकेटरों को मिलेगा 1 साल मातृत्व अवकाशसीनियर क्रिकेटर जेस डफिन इस नीति का लाभ लेने वालीं पहली क्रिकेटरइस छुट्टी के दौरान जेस को मिलेगा पूरा वेतन और अगले साल नया कॉन्ट्रैक्ट भीफिलहाल BCCI में नहीं है महिला क्रिकेटर्स के लिए मातृत्व अवकाश की नीति"जेस डफिन 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पेश कर रही थीं। उन्होंने हाल ही में घरेलू टी-20 लीग में मेलबर्न टीम की कप्तानी की थी। जेस ने बताया कि तब वह गर्भवती थीं और प्रेग्नेंट रहते हुए उन्होंने कप्तानी की।" --कामकाजी महिलाएं अक्सर इस डर में जीती हैं कि मां बनने पर उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। कई बार महिलाओं को प्रेग्नेंसी में नौकरी छोड़नी पड़ती है। खिलाड़ियों की बात करें तो कई मामलों में वे एक साल तक खेल से दूर हो जाती हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड (CA) ने नजीर पेश की है। उसने अपनी महिला क्रिकेटर्स को 12 महीने का वेतन सहित मातृत्व अवकाश देना शुरू किया है।सीनियर क्रिकेटर जेस डफिन इस पॉलिसी का फायदा पाने वाली पहली क्रिकेटर बनी हैं। उन्हें इस छुट्टी के दौरान पूरा वेतन और अगली गर्मियों में नया कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा। जेस चाहें तो बच्चे को जन्म देने से पहले तक ऐसी भूमिका स्वीकार सकती हैं, जिसमें क्रिकेट न खेलना पड़े।अगर BCCI की बात करें तो सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड होने के बावजूद यहां मातृत्व अवकाश को लेकर कोई पॉलिसी नहीं है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने बताया कि भारत में महिला क्रिकेटर्स को पैरंटल लीव नहीं मिलती। वहीं, टीम इंडिया के लिए 64 इंटरनैशनल मैच खेलने वालीं रीमा मल्होत्रा की मानें तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने कभी ऐसा केस आया ही नहीं, जहां मातृत्व अवकाश मांगा गया हो।


Source: Navbharat Times January 01, 2020 03:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */