नए साल पर बढ़ा रेल का किराया तो बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- एक बिल पास होना चाहिए कि हिंदुओं के लिए ना बढ़े... - News Summed Up

नए साल पर बढ़ा रेल का किराया तो बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- एक बिल पास होना चाहिए कि हिंदुओं के लिए ना बढ़े...


खास बातें रेलवे का किराया बढ़ने पर अनुभव सिन्हा ने किया ट्वीट डायरेक्टर बोले एक बिल पास होना चाहिए अनुभव सिन्हा का ट्वीट हुआ वायरलनए साल (New Year 2020) की शुरुआत पर ही रेलवे ने अपने यात्रियों को झटका दिया है. रेलवे (Railway) ने सामान्य श्रेणी का किराया एक पैसा प्रति किमी बढ़ाया है वहीं, एक्सप्रेस ट्रेन (नॉन एसी) का किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा है. साथ ही एक्सप्रेस ट्रेन (AC) के किराये में भी 4 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है. मुझे लगता है कि इसका भी एक बिल पास होना चाहिए कि हिंदुओं के लिए ना बढ़े। — Anubhav Sinha (@anubhavsinha) December 31, 2019अपने ट्वीट में अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने कहा कि इसके लिए हमें बिल पास करना चाहिए कि हिंदुओं के लिए किराया न बढ़े. मुझे लगता है कि इसका भी एक बिल पास होना चाहिए कि हिंदुओं के लिए ना बढ़े."


Source: NDTV January 01, 2020 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */