Haldiram में 'वड़ा सांभर' में मिली मरी हुई छिपकली, देखते ही महिला का हुआ ऐसा हाल... - News Summed Up

Haldiram में 'वड़ा सांभर' में मिली मरी हुई छिपकली, देखते ही महिला का हुआ ऐसा हाल...


नागपुर (Nagpur) में खाद्य पदार्थों की दिग्गज कंपनी हल्दीराम (Haldiram) के एक आउटलेट पर एक व्यक्ति के खाने में कथित तौर पर मरी हुई छिपकली (Dead Lizard) मिली. ‘वड़ा सांभर' (Vada Sambar) में मिली मृत छिपकली की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. उन्होंने इसकी जानकारी आउटलेट के सुपरवाइजर को दी जिसने बाद में उसे फेंक दिया.' उन्होंने बताया, 'दोनों को बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बुधवार को उन्हें छुट्टी दी गई.' हालांकि दोनों ने इस बारे में न मीडिया से बात की और न ही कोई शिकायत दर्ज कराई.


Source: NDTV May 16, 2019 04:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */