Google ने हाल ही में अपने किफायती फ्लैगशिप स्मार्टफोन - Pixel 3a और Pixel 3a XL लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपनी ऐनुअल डिवेलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2019 में इन दोनों फोन से पर्दा उठाया। नए फोन के जरिए कंपनी का मकसद किफायती दाम में यूजर्स को प्रीमियम स्मार्टफोन का एक्सपीरियंस देना है।दोनों ही फोन की सेल भारत में 15 मई से शुरू होगी, जो कि फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव होंगे। ऐसे में अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं इनपर मिलने वाले सारे ऑफर्स के बारे में....HDFC बैंक के कार्ड से Google Pixel 3a और Pixel 3a XL की खरीदारी करने पर यूजर्स को 10 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसका मतलब ग्राहकों को पिक्सल 3a पर 3,999 रुपये और पिक्सल 3a XL पर 4,499 रुपये की छूट मिलेगी। डिस्काउंट के बाद पिक्सल 3a को यूजर्स 36,000 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, छूट के बाद पिक्सल 3a XL को 40,500 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा HDFC यूजर्स अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई के ऑप्शन का भी फायदा उठा सकेंगे।अगर आपके पास ऐक्सिस बैंक का बज क्रेडिट कार्ड है तो आपको Google Pixel 3a और Pixel 3a XL खरीदने पर 5 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में डिस्काउंट के बाद पिक्सल 3a को 38,000 रुपये और पिक्सल 3a XL को 42,750 रुपये में खरीदा जा सकेगा।दोनों ही फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। Google Pixel 3a और Pixel 3a XL पर कस्टमर्स 17,450 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इसका मतलब अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो नया पिक्सल फोन आपको 17,450 रुपये सस्ता मिलेगा।इस सब ऑफर्स के अलावा कस्टमर्स को नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जाएगा, जिसके लिए यूजर्स को हर महीने 6,667 रुपये का भुगतान करना होगा।
Source: Navbharat Times May 09, 2019 14:25 UTC