Business News: गर्मी से राहत दिलाने वापस आ गया है रूह अफजा - roohafza is back in market after temporary shortage: hamdard laboratories - News Summed Up

Business News: गर्मी से राहत दिलाने वापस आ गया है रूह अफजा - roohafza is back in market after temporary shortage: hamdard laboratories


गर्मी से राहत दिलाने वाला शरबत रूह अफजा कुछ दिनों तक बाजार से गायब रहने के बाद आखिरकार वापस आ गया है। रूह अफजा बनाने वाली हमदर्द लैबोरेटरीज़ इंडिया ने गुरुवार को कहा कि यह कुछ दिनों की अस्थाई शॉर्टेज के बाद एक बार फिर बाजार में उपलब्ध है। कच्चे माल की सप्लाई की कमी के चलते बाजार में रूह अफजा की सप्लाई में कमी आ गई थी। हमदर्द लैबोरेटरीज ने कहा, 'रूह अफजा अब बाजार में उपलब्ध है और देशभर के सभी बड़े रिटेल स्टोर व ग्रॉसरी आउटलेट्स से इसे खरीदा जा सकता है।'इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला था कि गर्मी से राहत दिलाने वाले वाले शरबत की सप्लाई में कमी का कारण 'रूह अफजा परिवार' में चल रहा विवाद था न कि कच्चे माल में कमी।कंपनी ने हालांकि कहा, 'संस्थान समझदार उपभोक्ताओं से आग्रह करता है कि ऑनलाइन और प्रिंट मीडिया में रूह अफजा के उपलब्ध न होने से जुड़ी फैलाई जा रही किसी भी गलत जानकारी के चलते प्रभावित न हों।'बता दें कि यह मुद्दा उस समय खासा चर्चित हो गया था जब सीमा पार से हमदर्द लैबोरेटरीज पाकिस्तान ने रमजान के चलते अमृतसर में वाघा बॉर्डर के जरिए भारत में रूह अफजा की सप्लाई करने का ऑफर दिया था।1906 में हकीम हाफिज अब्दुल मजीद ने पुरानी दिल्ली में हमदर्द दवाखाना की नींव रखी थी और 1907 में रूह अफजा लॉन्च किया था। 1947 में भारतीय उपमहाद्वीप के विभाजन के बाद, उनके बड़े बेटे भारत में रहे जबकि छोटे बेटे पाकिस्तान चले गए। उन्होंने वहां जाकर कराची में हमदर्द की शुरुआत की और रूह अफजा बेचना शुरू कर दिया।


Source: Navbharat Times May 09, 2019 14:06 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */