Election 2019: कांग्रेस का PM मोदी पर पलटवार- आपने तो वायुसेना के जेट को ही 'टैक्सी' बना लिया और 744 रुपये... - News Summed Up

Election 2019: कांग्रेस का PM मोदी पर पलटवार- आपने तो वायुसेना के जेट को ही 'टैक्सी' बना लिया और 744 रुपये...


पीएम मोदी ने दावा किया था कि इसमें इटली से आए उनके रिश्तेदार भी शामिल हुए थे और INS विराट का इस्तेमाल 'टैक्सी' की तरह किया गया था. कांग्रेस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने भारतीय वायुसेना के विमान को 'अपनी टैक्सी' बना लिया है और चुनावों में आने जाने के लिए 'कम से कम' 744 रुपये की राशि वायुसेना के विमान के प्रयोग पर दे रहे हैं. आपने चुनावी यात्राओं के लिए भारतीय वायुसेना (IAF) के जेट विमानों का उपयोग करने के लिए 744 रुपये का भुगतान किया है!' पीएम मोदी का एक और सनसनीखेज आरोप, राजीव गांधी ने INS विराट का उपयोग टैक्सी की तरह कियासुरजेवाला ने कहा, 'आप अपने पापों के पीछा करने से डरे हुए हैं. उदाहरण के लिए, भाजपा ने 15 जनवरी, 2019 को मोदी द्वारा 'एच/पी बालांगीर-एच/पी पाथरचेरा' यात्रा के लिए 744 रुपये का भुगतान किया.


Source: NDTV May 09, 2019 14:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */