मुंबई। नए साल के शुरू होने के साथ देश दुनिया में अवॉर्ड्स नाइट का सिलसिला शुरू हो चुका है। हॉलीवुड का अवॉर्ड सीजन 76 वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के साथ शुरू हो रहे हैं। डिक चेनी के बायोपिक वाइस को इस बार सबसे अधिक छह नॉमिनेशंस मिले हैं।कैलिफोर्निया स्थित बेवर्ली हिल्स में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स भारत में सोमवार की सुबह 7.30 बजे से टीवी पर लाइव देखे जा सकेंगे। इस बार अभिनेत्री सांड्रा ओह और कॉमेडियन एंडी सम्बर्ग अवॉर्ड्स नाइट होस्ट कर रहे हैं। एडम मकाय के वाइस के बाद ब्रैडली कूपर के अ स्टार इज़ बॉर्न को सबसे अधिक नामांकन मिले हैं। ब्रैडली को ही बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में लेडी गागा का भी नाम शामिल है। श्रेष्ठ निर्देशकों की लिस्ट रोम के लिए अल्फोंसो कुरों भी शामिल हैं। बेस्ट पिक्चर ड्रामा के लिए ब्लैक पैंथर और ब्लैक लेन्समैन भी रेस हैं। फीमेल एक्टर के लिए लेडी गागा को द वाईफ की ग्लेन क्लोज़, डिस्ट्रॉयर की निकोल किडमैन और केन यू एवर फॉरगिव मी की मेलिसा मैकार्थी कड़ी टक्कर देंगी। जबकि ब्रैडली कूपर को ब्लैक लेन्समैन के जॉन डेविड वाशिंगटन और एट इटरनिटीज़ गेट के विलियम डाफो से चुनौती मिलेगी।एमी एडम्स (वाइस), एमा स्टोन ( द फेवरिट) , फिल्म इन्क्रेडिबल्स 2, फिल्म मरिया, और टीवी सीरियल होमकमिंग भी नॉमिनेशन की लिस्ट में हैं। इस बार इस अवॉर्ड्स से इंडिया का कोई कनेक्शन नहीं है। प्रियंका चोपड़ा को उनकी टीवी सीरीज़ क्वांटिको के लिये ये अवॉर्ड मिल चुका है।यह भी पढ़ें: Box Office: सिंबा Super Hit, शनिवार को जमकर कमाई, रेस 3 को भी पछाड़ाPosted By: Manoj Khadilkar
Source: Dainik Jagran January 06, 2019 16:18 UTC