Ghaziabad News: मंदिरों में उमड़े हनुमान भक्त - hanuman devotees in temples - News Summed Up

Ghaziabad News: मंदिरों में उमड़े हनुमान भक्त - hanuman devotees in temples


शहर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सवएनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : शहर में शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव की धूम रही। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की। कई जगह सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ और कई स्थानों पर भंडारे लगाए गए जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।अग्रसेन बाजार के प्राचीन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में सुबह पांच बजे से ही पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने चोला चढ़ाकर पूजा की और छप्पन भोग लगाया। मंदिर के संरक्षक मंहत नारायण गिरि ने कहा कि हनुमान जी से बड़ा कोई रामभक्त नहीं है। मंदिर को गुब्बारे, झालर और फूल-मालाओं से सजाया गया था। पंडित अनुपम द्विवेदी ने कहा कि कलयुग में भगवान हनुमान कष्ट हरने वाले हैं और वह अजर-अमर हैं।राजनगर के सेक्टर-10 स्थित सनातन धर्म मंदिर में सुंदरकांड पाठ के बाद महिला मंडली ने कीर्तन किया। मंदिर के पंडित विघ्नेश कुमार झा ने कहा कि रामभक्त हनुमान की पूजा करने से हर प्रकार का कष्ट दूर होता है। इस मौके पर भूपेंद्र कुमार, राजीव शर्मा, केके त्यागी आदि मौजूद रहे। इसके अलावा प्राचीन हनुमान मंदिर घंटाघर, प्राचीन हनुमान मंदिर संजयनगर समेत शहर के विभिन्न मंदिरों में भी देर शाम तक हनुमान जी की पूजा-अर्चना होती रही। विभिन्न क्षेत्रों में भंडारे का आयोजन किया गया।


Source: Navbharat Times April 20, 2019 02:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */