GST Collections In June: जून में जीएसटी कलेक्शन घटकर 1 लाख करोड़ के नीचे आया - News Summed Up

GST Collections In June: जून में जीएसटी कलेक्शन घटकर 1 लाख करोड़ के नीचे आया


टैक्स कलेक्शन की धीमी रफ्तार को देखते हुए जून, 2019 में गुड्स ऐंड सर्विस टैक्स (GST) संग्रह भी पिछले महीने के 1 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 99,939 करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।जून में जीएसटी कलेक्शन मई की तुलना में कम रहा लेकिन इसी अवधि में पिछले साल यह कलेक्शन 95,610 करोड़ रुपये ज्यादा है। मई 2019 में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 289 करोड़ रुपये रहा था।जीएसटी कलेक्शन में केंद्र और राज्य सरकारों दोनों का ही संग्रह शामिल रहता है। बता दें कि 2 साल पहले 17 अप्रत्यक्ष टैक्सों को हटाकर एक टैक्स जीएसटी लाया गया था। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'जून महीने में कुल जीएसटी संग्रह 99,939 करोड़ रुपये रहा है जिसमें सेंट्रल-जीएसटी 18,366 करोड़ रुपये, स्टेट-जीएसटी 25,343 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी 47,772 करोड़ रुपये (इसमें 21,980 करोड़ इंपोर्ट्स से इकट्ठे हुए) और सेस 8,457 करोड़ रुपये (876 करोड़ रुपये इंपोर्ट से इकट्ठे हुए) शामिल हैं। '


Source: Navbharat Times July 01, 2019 11:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */