Sapna Chaudhary ने व्हाइट साड़ी में लहराया आंचल, फैन्स हुए लट्टूनई दिल्ली, जेएनएन। हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फैंस के लिए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उन्होंने व्हाइट साड़ी पहन रखी है। साड़ी पर ताश के पत्तों के प्रिंट बने हुए है। सपना इन तस्वीरों में बेहद सिंपल और खूबसूरत लग रही हैं। खासकर एक तस्वीर काफी अच्छी है, जिसमें वह अपना आंचल लहराती दिख रही हैं।सपना चौधरी ने ये तस्वीरें सोमवार दोपहर एक बजे शेयर की थीं और चार घंटे में ही इन पर 38 हजार लाइक्स आ गए। सपना के फैंस पेजेज पर भी ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस तस्वीरों पर कमेंट करते हुए फैंस ने उन्हें देशी क्वीन, सिंपल ब्यूटी, क्यूट कहा है।साथ ही सपना ने आज अपने जिम में वर्कआउट की तस्वीरें भी शेयर की हैं।फिर देसी लुक पर जोर दे रही हैं सपनासपना चौधरी बिग बॉस के बाद थोड़े वेस्टर्न ड्रेस पहनने लगी थीं। पर लगता है कि वह इनसे थोड़ा उब गई हैं। तभी तो कुछ दिनों से एक बार फिर वह एक के बाद एक देसी लुक वाली फोटो शेयर कर रही हैं। चार दिन पहले सपना का एक फोटोशूट काफी वायरल हो रहा था, जिसमें वो देसी क्वीन लग रही हैं। सपना इस फोटोशूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं। उनके इस फोटोशूट को देखकर आपको पुरानी वाली सपना चौधरी की याद आ जाएगी जब वह सिर्फ सलवार सूट में दिखा करती थीं। हालांकि इस फोटोशूट से पहले सपना के और फोटोशूट भी वायरल हो चुके हैं। उन फोटोशूट्स में सपना स्मार्ट लग रही थीं। सपना ने गोल्डन की ड्रेस के साथ हाई हील बूट पहने हुए थे। दूसरी तस्वीरों में सपना ने मल्टी कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। सपना उस फोटोशूट में काफी स्मार्ट लग रही थीं।Posted By: Vineet Sharan
Source: Dainik Jagran July 01, 2019 11:48 UTC