FAKE ALERT: इंदिरा गांधी के साथ तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी? - News Summed Up

FAKE ALERT: इंदिरा गांधी के साथ तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी?


digitaly manupulated picture of narendra modi with indira gandhi goes viralदावाफेसबुक पर एक फोटो बहुत शेयर की जा रही है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ दिख रहे हैं।फेसबुक पर ‘राहुल समर्थक‘ पेज पर ‘Yadav Yadav‘ नाम के यूजर ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘साहब तो कांग्रेसी निकले, भक्तों अब क्या करोगे।’इस कैप्शन को फेसबुक पर सर्च करने पर हमने पाया कि बहुत से अन्य यूजर्स ने भी इस तस्वीर को ठीक ऐसे ही कैप्शन के साथ शेयर किया हुआ है। देखें:सच क्या है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो फेक है। असली तस्वीर में नरेंद्र मोदी की जगह कोई और खड़ा है।कैसे की पड़ताल? आसान से रिवर्स इमेज सर्च के जरिए आपको सच पता लग जाएगा। रिजल्ट्स में हमें दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता दिवंगत राजकुमार से जुड़े आर्टिकलों के लिंक मिले। उन्हें ‘अन्नावरू’ यानी बड़े भाई के नाम से भी जाना जाा था।सर्च रिजल्ट्स में ही हमें न्यूज पोर्टल ‘The quint‘ का एक आर्टिकल मिला, जिसमें यही फोटो थी।यह आर्टिकल इसी साल यानी 24 अप्रैल 2019 को प्रकाशित हुआ था। आर्टिकल में लगी इस फोटो के साथ जो कैप्शन लिखा था उसका अनुवाद इस तरह है, ‘संगीता म्यूजिक इवेंट में डीआर राजकुमार इंदिरा गांधी के साथ।’ इस तस्वीर के लिए संगीता म्यूजिक को क्रेडिट दिया गया है।हमें Sangeetha म्यूजिक की वेबसाइट पर भी यह फोटो दिखी:यहां देखें असली और नकली तस्वीर का फर्क:निष्कर्षटाइम्स फैक्ट चेक ने अपनी पड़ताल में पाया है कि नरेंद्र मोदी की इंदिरा गांधी के साथ वायरल हो रही तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। असली फोटो में पीएम मोदी की जगह कोई और है।


Source: Navbharat Times May 15, 2019 07:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */