बारिश / मानसून में 5 दिन की देरी, मौसम विभाग ने कहा- 6 जून को केरल पहुंचेगा - News Summed Up

बारिश / मानसून में 5 दिन की देरी, मौसम विभाग ने कहा- 6 जून को केरल पहुंचेगा


Dainik Bhaskar May 15, 2019, 02:08 PM ISTआम तौर पर केरल में मानसून 1 मई को पहुंचता है, स्काइमेट ने इस बार 4 जून को पहुंचने का अनुमान जतायापिछले साल औसत बारिश 91% हुई थी, स्काइमेट ने 100% और मौसम विभाग ने 97% बारिश का अनुमान जताया थानई दिल्ली. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि इस बार मानसून में 5 दिन की देरी रहेगी। मानसून 6 जून को केरल के तट से टकराएगा। सामान्यतः यह 31 मई या 1 जून तक पहुंच जाता था। प्राइवेट एजेंसी स्काइमेट ने मंगलवार को बताया था- मानसून 4 जून तक केरल पहुंचेगा। हालांकि, इसमें 2 दिन कम या ज्यादा भी हो सकते हैं।मौसम विभाग ने बताया, ''अंडमान समुद्र, निकोबार द्वीप और पूर्वी-दक्षिण बंगाल में मानसून 18-19 मई को पहुंचेगा। इसके बाद मानसून के 6 जून को केरल पहुंचने की पूरी संभावना है। चार दिन कम या ज्यादा भी हो सकते हैं।'' इससे पहले मानसून 2014 में 5 जून को, 2015 में 6 जून को और 2016 में 8 जून को आया था। जबकि, 2018 में मानसून ने केरल में तीन दिन पहले 29 मई को ही दस्तक दे दी थी। पिछले साल सामान्य बारिश हुई थी।सामान्य से कम बारिश का अनुमान- स्काइमेटस्काइमेट ने मंगलवार को कहा था, देश में मानसून सामान्य से कम (91% वर्षा) रहने का अनुमान है। कम बारिश का अनुमान 50 फीसदी है, जबकि सूखे का अनुमान 20% है। भारत में सबसे पहले मानसून अंडमान और निकोबार द्वीप में 22 मई को आने की संभावना है। आमतौर पर यहां मानसून 20 मई तक दस्तक देता है। मानसून शुरुआत में कमजोर रहने का अनुमान है।2018 में 91% हुई थी औसत बारिशपिछले साल देश में 91% औसत बारिश हुई थी। 2018 में स्काइमेट ने 100% और मौसम विभाग ने 97% बारिश का अनुमान जताया था।


Source: Dainik Bhaskar May 15, 2019 07:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */