खास बातें काटजू ने खुद को 'जामवंत' और भारतीयों को बताया 'हनुमान' फेसबुक पर रामचरितमानस की पंक्तियां शेयर कीं 'जो अपनी शक्ति को भूल गए हैं, मेरा काम उनको जगाना है.' वह सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं जो अक्सर वायरल भी हो जाता है. मैं जामवंत की तरह हूं और भारतीय हनुमानजी की तरह हैं जो अपनी शक्ति को भूल गए हैं. उन्होंने लिखा, 'नेपोलियन ने चीन के संदर्भ में कहा था कि इस असाधारण शक्ति को सोने दो, जब वह जागेगी तो दुनिया हिल जाएगी.' उन्होंने इस कहानी का शीर्षक भी दिया, जिसमें लिखा- '23 मई के दिन कईयों के मामा बदल जाएंगे'.
Source: NDTV May 15, 2019 07:41 UTC