हाइलाइट्स दिल्लीवालों के लिए 2019 फ्री वाला साल रहा है, 12 चीजें मुफ्तदिल्ली सरकार ने फ्री चावल, टीवी, लैपटॉप या स्मार्टफोन नहीं बांटायहां सरकार ने बिजली, पानी, इंटरनेट, तीर्थयात्रा, सर्जरी, बस सफर ही फ्री कर दियाविपक्ष लगातार आरोप लगाती रही है कि ऐसा विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया हैमहिलाएं फ्री में सफर करें और पुरुष पैसे दें? केजरीवाल के 'मुफ्त दांव' पर कुछ महिलाओं ने इस तरह के सवाल खड़े किए हैं, देखिए-दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉंच की फ्री वाईफाई सेवासाल 2020 में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले साल 2019 दिल्लीवालों के लिए एक तरह से फ्री वाला साल रहा। यहां सरकार ने फ्री चावल, टीवी, लैपटॉप या स्मार्टफोन नहीं बांटा। बल्कि बिजली, पानी, इंटरनेट, तीर्थयात्रा, सर्जरी, बस सफर....जैसी कई चीजों को ही फ्री कर दिया। अरविंद केजरीवाल सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली में बसों में महिलाओं को फ्री सफर की सुविधा का भी ऐलान किया। 29 अक्टूबर (भाई दूज) से महिलाएं इस सुविधा का लाभ ले रही हैं।इस स्कीम में सीनियर सिटिजन फ्री तीर्थ यात्रा का आनंद ले सकते हैं। जुलाई में पहली ऐसी यात्रा निकली थी। फिलहाल इसमें 12 जगहों की यात्रा करवाई जाती है। तब अपने संबोधन में, केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को अपने जीवनकाल में कम से कम एक ‘तीर्थयात्रा’ पर जाने का अवसर मिले।दिल्ली सरकार ने 1 अगस्त से 200 यूनिट प्रति माह बिजली फ्री में देने का वादा किया। वहीं 201 यूनिट होने पर बिल देना होता है। 201 से 400 यूनिट तक आधी सब्सिडी मिलेगी। मान लीजिए आप 300 यूनिट बिजली का यूज करते हैं तो फिर आपको 150 यूनिट्स का ही बिल चुकाना होगा। इन दोनों स्कीमों से करीब 43 लाख लोगों का फायदा होने की बात कही गई।दिल्ली सरकार हर दिल्लीवाले को 20 हजार लीटर पानी फ्री दे रही है। दिल्ली सरकार के मुताबिक, 14 लाख लोगों को इससे फायदा हो रहा है।दिल्ली सरकार फ्री सर्जरी स्कीम चलाती है। इसके तहत 1100 ऑपरेशन फ्री करवाए जा सकते हैं। अगर सर्जरी के लिए सरकारी हॉस्पिटल प्राइवेट में रेफर करता है तो प्राइवेट हॉस्पिटल भी उस सर्जरी को फ्री में करेगा।दिल्ली में सड़क हादसे में घायल का फ्री इलाज है। सरकार ने कहा है कि एक्सिडेंट होने पर शख्स को किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर जाया जा सकता है। उस हॉस्पिटल को उसका फ्री इलाज करना होगा। अगर वो ऐसा करने से मना करता है तो उसका लाइसेंस कैंसल हो जाएगा।पानी और बिजली में आम लोगों को राहत के साथ ही ऑटो रिक्शा वालों को भी दिल्ली सरकार ने राहत दी है। ऑटो-रिक्शा टैक्सी की फिटनेस पर लगाने वाले चार्ज को खत्म कर दिया है और साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस में 70 फीसदी तक की कटौती की है। यह बदलाव 1 सितंबर से लागू हो गया था।पांच साल के आखिरी में आखिरकार दिल्ली के लोगों को फ्री वाईफाई की सुविधा मिलने लगी है। सरकार ने सबसे पहले 11,000 जगहों पर फ्री वाईफाई लगाने की बात कही है। इनके लगने की शुरुआत हो चुकी है।दिल्ली की विभिन्न कॉलोनियों में अब मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना का लाभ मिलता है। अब लोगों को सीवर कनेक्शन लेने के लिए डिवेलपमेंट, कनेक्शन और रोड कटिंग चार्ज नहीं देना होगा। इस पर कनेक्शन, रोड कटिंग व डेवलपमेंट चार्ज करीब 15 हजार रुपये का खर्च आता था।दिल्ली सरकार कच्ची कॉलोनियों और गांवों में सेप्टिक टैंक की मुफ्त सफाई करवा रही है। इससे करीब 45 लाख परिवारों को राहत की बात कही गई है। योजना के तहत जल बोर्ड की ओर से एक एजेंसी को सेप्टिक टैंक की सफाई का जिम्मा दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा था कि सेप्टिक टैंक की सफाई कर जल बोर्ड का ट्रक मलबे को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाएगा। इससे लोगों को कानूनी तरीके से सेप्टिक टैंक साफ कराने की सुविधा मिलेगी। साथ ही टैंक साफ करने वाले मजदूरों की जान जोखिम में नहीं पड़ेगी। यमुना भी गंदी होने से बचाई जा सकेगी।जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का लाभ अब सभी जाति/वर्ग के गरीब बच्चे उठा सकते हैं। पहले यह योजना सिर्फ एससी कैटिगरी के बच्चों के लिए थी अब इसमें ओबीसी को भी जोड़ दिया गया है। अब इस योजना का लाभ एससी स्टूडेंट्स के अलावा ओबीसी स्टूडेंट्स और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य श्रेणी के स्टूडेंट्स को मिलेगा।दिल्ली सरकार ने 2020 में परीक्षा देने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों की सीबीएसई बोर्ड की फीस भी माफ करने का फैसला लिया है। सोमवार को यह फैसला लिया गया। अभी सरकार एनडीएमसी और कैंट इलाकों के स्कूलों के बच्चों की बोर्ड फीस देगी।
Source: Navbharat Times December 31, 2019 09:45 UTC