4 बजे: स्पेशल सेल ने लगाया ट्रैप5.11 बजे: पल्सर बाइक पर सवार दोनों बदमाशों आते दिखे5.15 बजे: स्पेशल सेल ने रुकने का इशारा दिया5.17 बजे: बाइक धीमी की और गोली चला दी5.28 बजे: दोनों ओर से 35 राउंड गोलियां5.35 बजे: दोनों बदमाश गोली से जख्मी5.40 बजे: तुरंत दोनों को अस्पताल ले जाया गया----------------आरोपियों के पास से बरामदएक पिस्टल 9 एमएम व 2 कारतूस रमेश उर्फ बहादुर के पास सेएक पिस्टल .30 बोर व कारतूस राजा पहलवान के पास सेएक बैग उसमें एक पिस्टल .32 बोर व 8 कारतूस बरामद।चार पाउच बरामद, उसमें मिले कारतूस7.62 बोर के 35 कारतूस7.65 बोर के 10 कारतूस9 एमएम के 7 कारतूसएक पैकेट में अलग 7.62 बोर के कारतूसएक अलग मैगजीन इसमें 9 एमएम के 4 कारतूसएक चोरी की बाइक जो नंद नगरी के सुंदर नगरी इलाके से चोरी की गई थी
Source: Navbharat Times February 18, 2020 02:30 UTC