जाम की समस्या को देखते हुए सीआईसएफ रोड पर नोएडा से वसुंधरा की ओर जाने वाली लेन पर दोनों तरफ से वाहनों को गुजारा जा रहा है, ताकि इंदिरापुरम के लोगों को नोएडा जाने के लिए ऑटो व कैब मिल सकें। कनावनी पुलिया से जयपुरिया इंस्टिट्यूट कट तक एक ही लेन से दोनों तरफ से वाहन निकल रहे हैं। भारी वाहनों को कनावनी पुलिया से दाएं मोड़कर काला पत्थर रोड व गौड़ एवेन्यू चौक से एनएच- 9 पर निकाला जा रहा है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर परमहंस तिवारी का कहना है कि ऑटो से नोएडा जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। इसलिए यह व्यवस्था की गई है। आगे की खुदाई होने तक एक ही लेन से दोनों तरफ वाहनों को गुजारा जाएगा। वहां सड़क के बीच कोन लगाया गया है। जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।\Bएलिवेटेड पर भी जाम दिखा\Bसुबह 8 से 9 के बीच एलिवेटेड पर भी दिल्ली की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को जाम का सामना करना पड़ा। लोगों ने बताया कि यूपी गेट के पास चल रहे काम के कारण इस रास्ते पर पीक आवर में जाम लग रहा है।
Source: Navbharat Times February 18, 2020 02:26 UTC