Cricket News: sa vs sl kusal perera batted with his heart says vishwa fernando - SA vs SL: कुसल परेरा ने दिल से बल्लेबाजी की: विश्वा फर्नांडो - News Summed Up

Cricket News: sa vs sl kusal perera batted with his heart says vishwa fernando - SA vs SL: कुसल परेरा ने दिल से बल्लेबाजी की: विश्वा फर्नांडो


साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले श्री लंका के विश्वा फर्नांडो ने कुसल परेरा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे दिल से बल्लेबाजी की। श्री लंका ने कुसल परेरा (नाबाद 153) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और 10वें नंबर के बल्लेबाज विश्वा फर्नांडो (नाबाद 6) के बीच आखिरी विकेट के लिए हुई 78 रनों की अविजित मैच जिताऊ रेकॉर्ड साझेदारी के दम पर शनिवार को पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को एक विकेट से हरा दिया।श्री लंका की टीम एक समय 226 के स्कोर पर 9 विकेट गंवाकर हार के कगार पर खड़ी थी और साउथ अफ्रीका को यहां से मैच जीतने के लिए केवल 1 विकेट झटकना था। लेकिन परेरा ने यहां से और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और अपनी संघर्षपूर्ण पारी के दम पर श्री लंका को रोमांचक जीत दिला दी।फर्नांडो ने मैच के बाद कहा, 'मैंने उनसे कहा था 'आप (कुसल परेरा) घबराओ मत। अगर मुझसे कुछ नहीं हुआ तो मैं शरीर से भी गेंद को रोक दूंगा।' श्री लंका को परेरा की इस अहम पारी के दम पर पिछले साल अक्टूबर के बाद से पहली जीत मिली है। परेरा ने जिस तरह की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है, ठीक उसी तरह बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने दिलाई थी।लारा ने 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 153 रनों की ही पारी खेलकर वेस्ट इंडीज को अहम जीत दिलाई थी। फर्नांडो ने कहा, 'आने वाले वर्षों में शायद हमें यह मानने में शर्मिंदगी हो कि एक गैर अनुभवी बल्लेबाज ने इस संघर्ष करती हुई टीम को शानदारी पारी खेलकर जीत दिलाई। लेकिन उन्होंने यह पारी पूरी दिल से खेली है।'


Source: Navbharat Times February 17, 2019 14:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */