Colonel caught having sex in clinic, army initiates action - क्लिनिक में ही नर्स के साथ संबंध बना रहा था कर्नल, जवानों ने पोस्ट की VIDEO क्लिप, सेना ने दिए जांच के आदेश - News Summed Up

Colonel caught having sex in clinic, army initiates action - क्लिनिक में ही नर्स के साथ संबंध बना रहा था कर्नल, जवानों ने पोस्ट की VIDEO क्लिप, सेना ने दिए जांच के आदेश


सेना ने क्लिनिक में नर्स के साथ संबंध बनाने के आरोपी कर्नल के खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं. सेना ने इसके साथ ही कर्नल की पुनर्नियुक्ति को रद्द कर दिया. सूत्रों ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने सभी कमांड को सख्त निर्देश दिए हैं कि सेना में ऐसे मामलों को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि इन मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. जवानों ने दिल्ली में रक्षा मंत्रालय में इस मामले की शिकायत सबूत के तौर पर वीडियो को पेश करके की है.


Source: NDTV February 13, 2020 09:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */