कल्‍कि कोचलिन ने Water Birth टेक्‍नीक से दिया बच्‍चे को जन्‍म, शेयर की ये Photo - News Summed Up

कल्‍कि कोचलिन ने Water Birth टेक्‍नीक से दिया बच्‍चे को जन्‍म, शेयर की ये Photo


एक्‍ट्रेस कल्कि कोचलिन ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर अपनी प्रेग्‍नेंसी और बच्‍चे की डिलीवरी के अनुभवों को साझा किया था. बच्‍चे की डिलीवरी के लिए उन्‍होंने वॉटर बर्थ तकनीक यानी कि पानी में बच्‍चे को जन्‍म देने की पद्धति को चुना. देव डी एक्‍ट्रेस ने "Doula" के साथ इस वॉटर बर्थ डिलीवरी की प्रैक्टिस की फोटो शेयर की. कल्‍कि ने शब्‍द का जिक्र करते हु लिखा, "मैं बच्‍चे को जन्‍म देने का अनुभव नहीं करना चाहती थी और इस शब्‍द के बारे में भी बात नहीं करनी." यह बताते हुए कि तस्‍वीर ब्‍लर क्‍यों है, कल्कि ने लिखा, "मेरे लिए यह सबसे मुश्किल हिस्‍सा था (इसलिए साफ है कि तस्‍वीर ब्‍लर है)."


Source: NDTV February 13, 2020 09:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */