लखनऊ / पर्वतारोही अरुणिमा के बहन-बहनोई ने 14 माह के बच्चे के साथ विधानसभा के बाहर खुदकुशी का किया प्रयास - News Summed Up

लखनऊ / पर्वतारोही अरुणिमा के बहन-बहनोई ने 14 माह के बच्चे के साथ विधानसभा के बाहर खुदकुशी का किया प्रयास


पीड़ित दंपति ने अरुणिमा के पति पर हमले का आरोप लगाया, कहा- पुलिस कार्रवाई नहीं कर रहीपुलिस ने दंपती को हिरासत में लेकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, उनकी हालत ठीक हैDainik Bhaskar Feb 13, 2020, 03:54 PM ISTलखनऊ. विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले गुरुवार दोपहर विधानसभा के बाहर दंपती ने 14 माह के बच्चे के साथ खुदकुशी करने का प्रयास किया। दंपती ने जैसे ही अपने ऊपर केरोसिन डाला, पुलिस ने हिरासत में ले लिया और सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित शख्स ने खुद को पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा का बहनोई बताया है। उसने कहा- अरुणिमा के पति ने उस पर हमला कराया है, पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है, इसलिए आत्मदाह का प्रयास किया।सरोजनीनगर निवासी ओमप्रकाश व लक्ष्मी ने गुरुवार की दोपहर विधानसभा के बाहर खुदकुशी करने पहुंचे थे। ओम प्रकाश ने बताया- अरुणिमा सिन्हा उसकी पत्नी लक्ष्मी की सगी बहन है। अरुणिमा की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में वह 50 फीसदी शेयर होल्डर है। 25 जनवरी को विवाद के बाद अरुणिमा के पति गौरव ने उस पर हमला कराया था, जिसकी तहरीर सरोजनी नगर थाने में दी गई। लेकिन, आज तक मामला दर्ज नहीं किया गया। तब से मैं व मेरी पत्नी लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उसने मामला दर्ज कराने और इसकी जांच सरोजनी नगर थाने की जगह अन्य थाने की पुलिस से कराने की मांग की।


Source: Dainik Bhaskar February 13, 2020 08:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */