इस ट्रेलर को देखकर लग रहा है जैसे मानो एक बार फिर इरफान खान अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. ट्रेलर में कहीं कॉमेडी देखने को मिल रही है तो कहीं एक पिता की भावनाएं और उनकी जिम्मेदारियां नजर आ रही हैं. सिद्धार्थ शुक्ला को Bigg Boss विनर ने बताया 'गली का गुंडा', बोलीं- खाने का सलीका नहीं...'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक बेटी का सपना होता है लंदन जाकर पढ़ाई करना, जिसे पूरा करने के लिए पिता हर संभव प्रयास करने की कोशिश करता है. यहां तक कि वह अपनी बेटी को लंदन भेजने के लिए अपना खून भी बेचने को तैयार हो जाते हैं. 'अंग्रेजी मीडियम' के इस ट्रेलर को फैंस से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, साथ ही कुछ ही देर पहले रिलीज हुए इस ट्रेलर को 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Source: NDTV February 13, 2020 08:15 UTC