City Of The Dead: इसे कहते हैं मुर्दों का शहर, ब‍िन पानी यहां चलती नाव - News Summed Up

City Of The Dead: इसे कहते हैं मुर्दों का शहर, ब‍िन पानी यहां चलती नाव


4 /5 नावें तो हैं लेक‍िन नदी नहीं हैदर्गाव्‍स में नावें तो बहुत हैं लेक‍िन चौंकाने वाली बात यह है क‍ि यहां नदी नहीं हैं। क्‍योंक‍ि यहां कई झोपड़ीनुमा इमारतें हैं। ज‍िनमें प्रत्‍येक झोपड़ी में एक ही पर‍िवार के सदस्‍यों को नावों के साथ दफनाया गया है। कहते हैं क‍ि स्‍वर्ग तक जाने के ल‍िए नदी पार करनी पड़ती है। इसल‍िए शव को नाव में रखेंगे तो आत्‍मा के ल‍िए नदी पार करना आसान हो जाएगा। दर्गाव्‍स की इन इमारतों के बारे में बताया जाता है क‍ि इन्‍हें 14वीं शताब्‍दी में बनवाया गया था।वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार : इस तरह पौधे लगाकर दूर कर सकते हैं वास्‍तुदोष, घर आएंगी खुश‍ियां


Source: Navbharat Times March 01, 2021 09:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */