‘ब्लैक पैंथर’ चाडविक बोसमैन को गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड, नेटफ्लिक्स ने जीतीं सबसे ज्यादा ट्रॉफी, लिस्ट देखेंRizwan Noor Khanसिनेमाजगत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में शामिल गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड 2021 की घोषणा कर दी गई है। अवॉर्ड सेरेमनी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिवंगत अभिनेता चाडविक बोसमैन को दिया गया। उन्हें फिल्म ब्लैक पैंथर में जबरदस्त अभिनय के कारण फैंस ब्लैक पैंथर के नाम से भी पुकारते हैं। सबसे ज्यादा 10 अवॉर्ड नेटफ्लिक्स को हासिल हुए। बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड नोमैडलैंड को मिला।चाडविक बोसमैन बने बेस्ट एक्टरमार्वल यूनीवर्स की फिल्म ब्लैक पैंथर में मुख्य किरदार से दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ने वाले अभिनेता चाडविक बोसमैन को 2020 में आई उनकी फिल्म मा राइनी ब्लैक बॉटम (Ma Rainey’s Black Bottom) के लिए मोशन पिक्चर ड्रॉमा कैटेगरी में बेस्ट एक्टर चुना गया। चाडविक 8 महीने पहले कैंसर की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उनकी पत्नी टेलर सिमन ने अवॉर्ड हासिल किया।35 साल बाद महिला को मिला बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड78वें गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड 2021 में बेस्ट पिक्चर ड्रामा फिल्म नोमैडलैंड को चुना गया। नोमैडलैंड की डायरेक्टर सी झाओ ( Chloe Zhao) को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड हासिल हुआ। 35 साल बाद वह किसी महिला को यह अवॉर्ड मिला है। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आंद्रा डे को फिल्म द यूनाइटेड स्टेट्स वर्सेस बिली हॉलीडे के लिए दिया गया। द क्राउन को बेस्ट टीवीसीरीज चुना गया।नेटफ्लिक्स ने जीते सबसे ज्यादा 10 अवॉर्डओटीटी किंग नेटफ्लिक्स ने सबसे ज्यादा 10 गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड हासिल कर तहलका मचा दिया है। डिज्नी ने 5 अवॉर्ड हासिल किए और वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। अमेजन को 3 अवॉर्ड, वॉर्नरमीडिया और पॉप टीव को 2-2 अवॉर्ड हासिल हुए। इसके अलावा एप्पल, ए24 और एसटीएक्स को 1-1 ट्रॉफी हासिल हुई।गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड 2021 विनर्स लिस्टबेस्ट एक्टर मोशन पिक्चर- चाडविक बोसमैनबेस्ट एक्ट्रेस मोशन पिक्चर- आंद्रा डेबेस्ट डायरेक्टर, सी झाओबेस्ट मोशन पिक्चर- ड्रामा फिल्म नोमैडलैंड Nomadlandबेस्ट पिक्चर कॉमेडी, बोराट सब्सेक्वेंट Borat Subsequent Moviefilmबेस्ट पिक्चर फॉरेन लैंग्वेज, मिनारी Minariबेस्ट मोशन पिक्चर एनीमेटेड- सोल Soulबेस्ट टीवी सीरीज ड्रामा, द क्राउन The Crownबेस्ट टीवी लिमिटेड सीरीज, द क्वींस गैंबिट The Queen’s Gambitबेस्ट टीवी सीरीज कॉमेडी, चिट्स क्रीक Schitt’s CreekTaylor Simone Ledward accepts the award for Best Actor in a Motion Picture, Drama on behalf of her late husband @chadwickboseman at the #GoldenGlobes.pic.twitter.com/UOgdLlnA52 — Golden Globe Awards (@goldenglobes) March 1, 202100
Source: Dainik Jagran March 01, 2021 09:39 UTC