मुस्लिम समाज को शिक्षा में मिले पांच प्रतिशत आरक्षण - News Summed Up

मुस्लिम समाज को शिक्षा में मिले पांच प्रतिशत आरक्षण


महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक और नेता अबू आसिम आजमी ने विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मुस्लिम समाज के लिए 5% शिक्षा में आरक्षण की मांग की है। यह मांग अबू आसिम आजमी लंबे समय से उठाते आ रहे हैं। अबू आसिम उन्होंने कहा कि इस आरक्षण को खुद बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंजूरी दी थी। ऐसे में सरकार के पास विरोध करने का कोई कारण भी नहीं है। जब तक महा विकास अघाड़ी सरकार के घटक दल विपक्ष में थे तब तक वे इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाते रहे हैं। आज जब महाराष्ट्र में उनकी सरकार है तो इस विषय को हल करने का मौका उनके पास है। महा विकास अघाड़ी सरकार को मुस्लिम समाज को आरक्षण देकर उनके साथ न्याय करना चाहिए। बीजेपी सरकार ने हाईकोर्ट के इस आदेश को नजरअंदाज करते हुए मुस्लिम समाज को इस 5% आरक्षण से वंचित रखा था। उन्होंने कहा कि अगर महा विकास अघाड़ी सरकार भी इस फैसले पर अमल नहीं करती है। राज्य सरकार में शामिल तीनों मंत्रियों को सरकार से इस्तीफा देकर इस मुद्दे की वकालत करनी चाहिए।


Source: Navbharat Times March 01, 2021 09:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */