Chhattisgarh News In Hindi : CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Results 2019 Live Updates, Link to check CGBSE Class 10th & 12th Results - News Summed Up

Chhattisgarh News In Hindi : CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Results 2019 Live Updates, Link to check CGBSE Class 10th & 12th Results


Dainik Bhaskar May 10, 2019, 01:50 PM IST10वीं और 12वीं के टॉप 5 की लिस्ट में तीसरे स्थान पर दो-दो छात्र हैं।12वीं में योगेंद्र वर्मा टॉपर रहे। उन्होंने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए।रायपुर. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा की 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। 10वीं का रिजल्ट 68.20% जबकि 12वीं का 78.43% रहा। 12वीं में योगेंद्र वर्मा टॉपर रहे। उन्होंने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए। 10वीं की टॉपर निशा पटेल रहीं। उन्होंने 99.33 फीसदी अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर दो तिलक झा और हेमा साहू हैं।10वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 5 छात्र-छात्राएंनिशा पटेल 99.33% योगेश साहू 98.00% तिलक झा 97.83% हेमा साहू 97.83% रानी भगत 97.67% युगल किशोर नाइक 97.50%12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 5 छात्र-छात्राएं (तीसरे स्थान पर दो छात्र-छात्राएं)योगेंद्र वर्मा 97.40% देवेंद्र साहू 97.20 % आदित्य सिंह 95.80% विनिता पटेल 95.80% कश्मादेवी राजपूत 95.60% मनीषा कुमारी 95.40%स्पेशल हेल्पलाइन नंबर जारीपरिणाम घोषित किए जाने के बाद ऐसे छात्र जिन्हें उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिलती या जो फेल हो जाते हैं, कई बार अवसाद में देखे गए हैं। ऐसे छात्रों के लिए माशिमं ने स्पेशल हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था की है। पं. रविशंकर विश्वविद्यालय की हेल्पलाइन आज से शुरू कर दी गई है। सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन नंबर 1800-2334363 काम करेंगे। यहां मनोचिकित्सक और कॅरियर काउंसलर अपनी सेवाएं देंगे।दैनिक भास्कर प्लस ऐप पर इस तरह रिजल्ट देखें1) ऐप पर विजिट करें। https://f87kg.app.goo.gl/jH942) होम पेज पर आपको ‘देखें छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट’ बैनर दिखेगा। उस पर क्लिक करें। आप रिजल्ट के पेज पर पहुंच जाएंगे।4) रिजल्ट के पेज पर अपना बोर्ड, रोल नंबर और मोबाइल नंबर सब्मिट करें और रिजल्ट देखें।दैनिक भास्कर वेबसाइट पर इस तरह रिजल्ट देखें1) नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करेंhttps://www.bhaskar.com/india-result/cgbse-result.html2) इसके बाद अपना रोल नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सब्मिट कर दें। इस तरह आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे।


Source: Dainik Bhaskar May 10, 2019 06:10 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...