सीएम योगी आदित्यनाथ की आज सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और डुमरियागंज में चुनावी सभा - News Summed Up

सीएम योगी आदित्यनाथ की आज सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और डुमरियागंज में चुनावी सभा


लखनऊ, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ही स्टार प्रचारक की भूमिका में आ चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सिद्धार्थनगर के साथ संतकबीर नगर, डुमरियागंज और गोरखपुर में चुनावी सभा करेंगे। उनकी कर्मस्थली गोरखपुर के आसपास के जिलों में सीएम योगी आदित्यनाथ का खासा प्रभाव है, जो भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना देगा।मुख्यमंत्री दिन सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा में संतकबीरनगर से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद और डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे वह पिपराइच, 3.30 पर कैंपियरगंज और शाम पांच बजे अभयनंदन इंटर कालेज (गोरखपुर) में भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देवरिया और बलिया में होंगे। गडकरी दोपहर बाद तीन बजे पथरदेवा स्थित आचार्य नरेंद्रदेव इंटर कालेज के मैदान देवरिया से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमापति राम त्रिपाठी के समर्थन में जनसभा करेंगे। शाम 4.30 बजे हल्दी (बलिया) में वहां के पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के समर्थन में जनसभा करेंगे।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सलेमपुर, घोसी और वाराणसी में होंगीं। वह दोपहर बाद 2.30 बजे बिल्थरा रोड स्थित जीएम इंटर कालेज के मैदान में सलेमपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवींद्र कुशवाहा के समर्थन में, शाम चार बजे डीसीएसके इंटर कालेज मऊ के पास घोसी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी हरिनारायण राजभर और शाम सात बजे बजे वाराणसी के रामनगर चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में जनसभा करेंगीं।रीता के लिए वोट मांगेंगे केशव मौर्यउपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इलाहाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी केसमर्थन में दोपहर बाद 2.30 बजे रामलीला मैदानए गरईया जारी बाजार के रामलीला मैदान में जनसभा करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और साध्वी निरंजन ज्योति मछलीशहर, जौनपुर, संतकबीरनगर और चंदौली में, केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला संतकबीरनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Dharmendra Pandey


Source: Dainik Jagran May 10, 2019 06:08 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...