Cannes Festival 2019: Priyanka Chopra के लुक के दीवाने हुए पति Nick Jonas और Paris Hilton, किया यह कमेंट - News Summed Up

Cannes Festival 2019: Priyanka Chopra के लुक के दीवाने हुए पति Nick Jonas और Paris Hilton, किया यह कमेंट


Cannes Festival 2019: Priyanka Chopra के लुक के दीवाने हुए पति Nick Jonas और Paris Hilton, किया यह कमेंटनई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर डेब्यू किया हैl इस मौके पर उन्होंने दो लुक दर्शाएं हैं और इन दोनों ही लुक को देखकर लोग दीवाने हो गए हैंl उनके प्रशंसक उनकी सराहना करते नहीं थम रहे हैंl प्रियंका चोपड़ा ने जो दो ड्रेस पहनी हैl वह उनके पति निक जोनास को बहुत पसंद आई हैंl इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय फिल्म अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने भी प्रियंका चोपड़ा की ड्रेसिंग सेंस को लाइक किया हैl गौरतलब है कि जब से प्रियंका चोपड़ा निक जोनास के साथ शादी कर अमेरिका में सेटल हुई हैl तब से उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति और दोस्ती दोनों में वृद्धि हुई हैlजिसके चलते अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल रही हैl एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री के तौर पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सिनेमा की पहचान और सम्मान दोनों बढ़ाया हैl प्रियंका चोपड़ा के इन अपीरियंसेस के लिए बॉलीवुड के भी कई कलाकारों ने उनकी सराहना की हैl उनके पति निक जोनास ने उनकी फोटो पर ‘Gorgeous’ लिखा हैl तो वही अंतरराष्ट्रीय फिल्म अभिनेत्री और सोशलाइट पेरिस हिल्टन ने भी उनकी अपीरियंसेस की सराहना की हैl भारतीय फिल्म कलाकारों में ईशा गुप्ता और भूमि पेडनेकर ने उनके इन फोटोज को लाइक किया हैlवही अर्जुन कपूर और ईशान खट्टर ने उनके फोटोज पर कमेंट भी लिखे हैंl अर्जुन कपूर ने उनके फोटो पर लिखा है,’Surf Excel Waves’ जिसका मतलब है कि उन्हें प्रियंका को देखकर सर्फ एक्सेल वाली फीलिंग आ रही हैl वहीं प्रियंका चोपड़ा के एक फोटो में उनकी पीठ भी नजर आ रही हैl जिस पर ईशान खट्टर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “Who’s in the back, though?” इस प्रकार प्रियंका चोपड़ा Cannes Film Festival 2019 में उनके लुक को लेकर बहुत चर्चा में रहीlप्रियंका जल्द फिल्म The Sky Is Pink में नजर आयेंगीlयह भी पढ़ें: Cannes Festival 2019: Priyanka Chopra ने किया बेहद खूबसूरत डेब्यू, पहली नजर में आपको भी प्यार हो जाएगालोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rupesh Kumar


Source: Dainik Jagran May 17, 2019 05:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */