FCI Admit Card 2019: 4103 पदों के लिए FCI ने जारी किए एडमिट कार्ड, fci.gov.in पर ऐसे करें चेक - News Summed Up

FCI Admit Card 2019: 4103 पदों के लिए FCI ने जारी किए एडमिट कार्ड, fci.gov.in पर ऐसे करें चेक


FCI Admit Card 2019: 4103 पदों के लिए FCI ने जारी किए एडमिट कार्ड, fci.gov.in पर ऐसे करें चेकनई दिल्ली, जेएनएन। FCI Admit Card 2019 भारतीय खाद्य निगम जूनियर इंजीनियर, स्टेनो टाइपिस्ट और सहायक पदों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर चुका है। जिन लोगों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है वे अपना एडमिट कार्ड FCI की ऑफिशियल वेबसाइट fci.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।जानकारी के लिए बता दें कि FCI फेज-1 की परीक्षा 31 मई से 3 जून 2019 को आयोजित करवाने जा रहा है। बता दें कि परीक्षा की तारीख बदल भी सकती है। जैसा कि पहले ही बता दिया गया था कि FCI फेज-1 की परीक्षा से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर देगा और अगर कोई कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं कर पाता है तो वह परीक्षा से एक हफ्ते पहले cgrs.ibps.in पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।FCI 4103 पदों पर परीक्षा करवाने जा रहा है। इनमें जूनियर इंजीनियर, स्टेनो टाइपिस्ट और एसिस्टेंट शामिल हैं। 23 फरवरी 2019 से 30 मार्च 2019 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था।आवेदनकर्ता इस तरह अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं-FCI की आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर विजिट कीजिए।इसके बाद FCI Phase-1 Admit Card 2019 for 4103 Posts स्क्रीन पर नजर आएगा।अपनी सारी जानकारी लिखकर सब्मिट कर दें।इसके बाद एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा।कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड कर लें या फिर आप इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Neel Rajput


Source: Dainik Jagran May 17, 2019 05:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */