Camel Conservation Plan: सरकार की इस योजना से ऊंटों की वंश में होगी वृद्धि, पढ़ें पूरी डिटेल - News Summed Up

Camel Conservation Plan: सरकार की इस योजना से ऊंटों की वंश में होगी वृद्धि, पढ़ें पूरी डिटेल


प्रदेश के पशुपालकों के लिए उष्ट्र संरक्षण योजना (Camel Conservation Plan) किसी वरदान से कम नहीं है. राजस्थान सरकार ने राज्य की प्रत्येक पशु चिकित्सा संस्था (Veterinary Institution) की आधारभूत संरचना को बेहतरीन बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का फैसला लिया है. ताकि राज्य के पशुपालकों को सरकार की योजना का लाभ (Benefits of Government Scheme) सही तरह से उपलब्ध हो सके. मिलेगी 5000-5000 रूपए की प्रोत्साहन राशिआपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में उष्ट्र संरक्षण योजना (Camel Conservation Plan) को ऊंटों की वंश वृद्धि के लिए बेहतरीन योजना है. इस योजना के तहत ऊंटनी के 0-2 महीने के टोडिये के जन्म के अवसर पर 5000-5000 रूपए की प्रोत्साहन राशि से ऊंट पालकों को आर्थिक सहायता मिलेगी साथ ही राज्य में ऊंटों की संख्या में वृद्धि होगी.


Source: Dainik Jagran June 10, 2023 16:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */