नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाना इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां फैक्ट्री में काम करने वाले एक कारीगर ने एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।फैक्ट्री में कपड़े लेकर पहुंची थी बच्चीमामले में पीड़ित बच्ची के स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित कारीगर मनीष को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। आरोपित मनीष कपड़े की कढ़ाई की एक फैक्ट्री में काम करता है। वारदात के दौरान पीड़िता फैक्ट्री में कुछ कपड़े लेकर जमा करने आई थी, जिसके बाद आरोपित ने मौका पाकर मासूम बच्ची के दरिंदगी की वारदात को अंजाम दे दिया।मां ने ही बच्ची को भेजा था फेक्ट्रीपीड़िता के स्वजन ने बताया कि पीड़ित बच्ची की मां धागे कातने व कपड़े का काम करती हैं। इसके चलते उन्होंने बच्ची को फैक्ट्री में कुछ कपड़े ले जाकर जमा करने के लिए भेजा था। मां के कहे अनुसार, शनिवार सुबह बच्ची करीब 9.30 बजे फैक्ट्री पहुंची तो आरोपित ने बच्ची को जबरन रोक लिया और फैक्ट्री के अंदर ले जाकर मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया।पुलिस ने किया गिरफ्तारपीड़ित बच्ची ने वारदात के बाद घर जाकर मां को आपबीती सुनाई, जिसके बाद मां-पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित मनीष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में आरोपित से सख्ती से पूछताछ कर रही है और उसे कोर्ट के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है।
Source: Dainik Jagran June 10, 2023 15:37 UTC