मोबाईल के लिए सिर फोड़ा: नजीराबाद में 2 युवकों के बीच चले पत्थर - News Summed Up

मोबाईल के लिए सिर फोड़ा: नजीराबाद में 2 युवकों के बीच चले पत्थर


मोबाईल के लिए सिर फोड़ा: नजीराबाद में 2 युवकों के बीच चले पत्थरसतना 12 घंटे पहलेLoading advertisement...सतना शहर के नजीराबाद में मोबाईल फोन को लेकर विवाद इस कदर बढ़ा कि नौबत मारपीट से भी आगे बढ़कर पथराव तक जा पहुंची। इस घटना में एक युवक का सिर फट गया।Loading advertisement...सिटी कोतवाली के नजीराबाद में आज रात मो. वसीम उर्फ सोनू और फईम के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ने एक दूसरे के साथ हाथापाई कर न केवल लात घूंसे बरसाएं बल्कि एक-दूसरे पर पत्थर भी फेंके। यह विवाद नजीराबाद स्थित बबलू बिरयानी वाले के पास रिजवान की चाय की दुकान पर हुआ। घटना के पीछे मोबाइल फोन को कारण माना जा रहा है।बताया जाता है कि वसीम उर्फ सोनू और फईम आपस मे पूर्व परिचित हैं और दोनों के बीच बनती भी रही है। दोनो ही नशे के आदी हैं और खासतौर पर नशीली गोलियों और सिरप का सेवन करते हैं। रात लगभग पौने 8 बजे वसीम रिजवान की चाय की दुकान पर बैठा था तभी फईम और रिंकू वहां पहुंचे। दोनो के बीच बातचीत के दौरान विवाद शुरू हो गया और इसी बीच फईम ने पानी का जग उठाकर वसीम के सिर पर मार दिया। जिसके बाद विवाद बढ़ा और दोनों एक दूसरे से उलझ गए। कुछ नहीं मिला तो वे एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे। फईम के साथ रिंकू भी था लिहाजा वसीम को ज्यादा चोटें आई और उसका सिर फट गया।वसीम ने बताया कि उसका मोबाइल खराब हो गया था इसलिए उसने फईम से मोबाइल फोन कुछ समय के लिए लिया था। शनिवार को रिजवान की दुकान पर उसने अचानक मोबाइल वापस मांगना शुरू कर दिया। वसीम में इसके लिए दो दिन की मोहलत मांगी तो फईम मारपीट पर उतारू हो गया।


Source: Dainik Bhaskar June 10, 2023 16:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */