अब एक अधिकारी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बड़े अधिकारी पर फर्जी एन्काउंटर में शामिल होने का आरोप लगाया है. अधिकार का नाम एनपी मिश्रा है जो डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी हैं. इसके अलावा उन्होंने 5 पन्नों की शिकायत अलग से उन्होंने सीवीसी से की है. उन्होंने दावा कि इसकी भी शिकायत कई लोगों की ओर से की जा चुकी है. हालांकि एनपी मिश्रा की ओर से लिखे गए इस पत्र पर सीबीआई की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है.
Source: NDTV September 27, 2019 05:26 UTC