उपचुनाव नतीजे / उत्तर प्रदेश-त्रिपुरा में भाजपा, केरल में लेफ्ट और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत - News Summed Up

उपचुनाव नतीजे / उत्तर प्रदेश-त्रिपुरा में भाजपा, केरल में लेफ्ट और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत


4 राज्यों की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 23 सितंबर को वोट डाले गए थेकेरल की पाला विधानसभा सीट पर सत्ताधारी एलडीएफ के मणि सी कप्पन ने यूडीएफ के जोस टॉम को हरायाउप्र के हमीरपुर में भाजपा के युवराज सिंह और छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट पर कांग्रेस की देवती कर्मा जीतींDainik Bhaskar Sep 27, 2019, 06:37 PM ISTनई दिल्ली. चार राज्यों में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित हो गए। हमीरपुर सीट (उत्तर प्रदेश) पर भाजपा के युवराज सिंह को जीत मिली। पाला सीट (केरल) पर लेफ्ट सत्ताधारी एलडीएफ के मणि सी कप्पन ने यूडीएफ के जोस टॉम पुलीक्कुनेल को हराया। बाधरघाट सीट (त्रिपुरा) से भाजपा की मिमी मजूमदार जीतीं। दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से कांग्रेस की देवती कर्मा को जीत मिली है।23 सितंबर को इन 4 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले गए थे।हमीरपुर: हमीरपुर सीट पर भाजपा के युवराज सिंह और सपा के मनोज प्रजापति के बीच मुख्य मुकाबला था। कांग्रेस ने यहां से दीपक निषाद और बसपा ने नौशाद अली को मैदान में उतारा था। हमीरपुर सीट भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को हत्या के एक मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद खाली हुई है।दंतेवाड़ा: 23 सितंबर को उपचुनाव के लिए हुए मतदान में यहां 60.21% मतदाताओं ने वोट डाले थे। उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन सीधा मुकाबला भाजपा की प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी और कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के बीच था। भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या के चलते यह सीट खाली हो गई थी। भाजपा ने दिवंगत विधायक की पत्नी ओजस्वी को मैदान में उतारा था।पाला: केरल की पाला विधानसभा सीट पर 71.48% मतदान हुआ था। पूर्व वित्त मंत्री और केरल कांग्रेस (एम) के नेता केएम मणि के निधन के कारण यहां उपचुनाव कराया गया।बाधरघाट: त्रिपुरा की बाधरघाट सीट भाजपा के विधायक रहे दिलीप सरकार का निधन होने के चलते खाली हो गई थी। इस सीट पर कुल 79% वोटिंग हुई थी।


Source: Dainik Bhaskar September 27, 2019 05:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */