खास बातें अमूल्या लियोना पर राजद्रोह का मामला दर्ज असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा की घटना अमूल्या को 14 दिनों की न्यायिक हिरासतकर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा, 'महत्वपूर्ण यह है कि अमूल्या के पीछे कौन से संगठन हैं और उसे कौन पोषित कर रहे हैं. अगर हमने उन संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो चीजें रुकेंगी नहीं. प्राथमिक तौर पर यह स्पष्ट है कि इस तरह की घटनाओं के माध्यम से कानून -व्यवस्था को बाधित करने का षडयंत्र हैं.' मुख्यमंत्री ने कहा कि अमूल्या के पिता ने कहा है कि उसे सजा मिलनी चाहिए और जमानत नहीं मिलनी चाहिए और वह उसका बचाव नहीं करेंगे.
Source: NDTV February 21, 2020 09:33 UTC