आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) हुई रिलीजआयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) शुक्रवार को सिनमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को देख कई दर्शक सोशल मीडिया पर जहां आयुष्मान खुराना और इस फिल्म की कहानी को जोरदार बता रहे हैं तो वहीं कई फैन्स इसकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं. उनकी कई फिल्में सुपरहिट रही थीं, लिहाजा इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड थे. इस फिल्म को लेकर बीते दिनों उन्होंने कहा था कि इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मकार आनंद एल. राय और हितेश केवल्या की दूरदर्शिता पर पूरा भरोसा था, क्योंकि उनकी चाह एक बेहतरीन फिल्म बनाने की रही थी.
Source: NDTV February 21, 2020 09:22 UTC