Business News: हाजिर मांग से सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी - soybean futures up on spot demand - News Summed Up

Business News: हाजिर मांग से सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी - soybean futures up on spot demand


हाजिर मांग से सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजीनयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) मजबूत हाजिर मांग के समर्थन से व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन की कीमत 52 रुपये की तेजी के साथ 4,062 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले सोयाबीन का भाव 52 रुपये यानी 1.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,062 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 40,550 लॉट के लिये कारोबार हुआ। सोयाबीन के नवंबर में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 19 रुपये अथवा 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,840 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 70,810डिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) मजबूत हाजिर मांग के समर्थन से व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन की कीमत 52 रुपये की तेजी के साथ 4,062 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले सोयाबीन का भाव 52 रुपये यानी 1.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,062 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 40,550 लॉट के लिये कारोबार हुआ। सोयाबीन के नवंबर में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 19 रुपये अथवा 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,840 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 70,810 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि अधिक मांग को देखते हुए सटोरियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में सोयाबीन कीमतों में तेजी आई।


Source: Navbharat Times September 26, 2019 11:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */