छोटे परदे पर धूम मचाए हुए है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन का यह शो कई लोगों की किस्मत बदल रहा है। बुधवार को दिव्य अदलखा हॉट सीट पर बैठीं। दिव्या राष्ट्रीय स्तर की तिरंदाज भी रही हैं। उन्होंने 25 लाख रुपये जीता। जब अमिताभ बच्चन ने दिव्या से पूछा कि आप इस धनराशि का क्या करेंगी तो दिव्या का जवाब सुनकर सभी चौंक गए।दिव्या ने बुधवार को बहुत बढ़िया तरीके से गेम खेला। उन्होंने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलू शेयर किए। दिव्या ने कहा कि पिता के गुजरने के बाद मैं न सिर्फ अपनी मां को संभाला बल्कि पूरे घर को संभाला। दिव्या के इस हौसले को सभी ने तालियों से स्वागत किया।अमिताभ बच्चन ने दिव्या से पूछा कि इस धनराशि का आप क्या करेंगी तो दिव्या का जवाब सुनकर सभी दंग रह गए। दिव्या ने बताया कि मैं पहले इसमें से कुछ पैसे दान करूंगी और बाकी के पैसों से मां के लिए एक घर खरीदूंगी। दिव्या की यह बात सुनकर सभी ने तालियां बजाईं।
Source: Navbharat Times September 26, 2019 11:03 UTC