PMC Bank Withdrawal Limit: आरबीआई ने दी राहत, पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन बैंक (पीएमसी) से अब रोज निकाल सकेंगे 10 हजार रुपये - News Summed Up

PMC Bank Withdrawal Limit: आरबीआई ने दी राहत, पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन बैंक (पीएमसी) से अब रोज निकाल सकेंगे 10 हजार रुपये


हाइलाइट्स आरबीआई ने गुरुवार को पीएमसी बैंक के ग्राहकों को दी है बड़ी राहतबैंक के ग्राहक अब अपने खाते से 10 हजार रुपये निकाल सकेंगेइससे पहले आरबीआई ने एक हजार रुपये निकालने की ही दी थी मंजूरीआरबीआई की राहत के बाद अब बैंक के 60 फीसदी ग्राहक खाते से निकाल सकेंगे पूरी रकमक्या PMC बैंक में है आपका खाता? जानें हर सवाल के जवाब पीएमसी या इसी तरह के किसी दूसरे कॉपरेटिव बैंक में आपका पैसा है और आप इसे लेकर चिंतित हैं? पीएमसी बैंक पर आरबीआई के ऐक्शन के बाद आपके मन में भी अपने पैसों की सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के सवाल आ रहे होंगे। आगे की स्लाइड्स में जानें उन सवालों के जवाबआरबीआई के नोटिफिकेशन के अनुसार अगर पीएमसी बैंक अकाउंट से लोन का ईएमआई कट रहा है तो सबसे पहले हर महीने कटने वाले अमाउंट को आपके अकाउंट में मौजूद पैसे से अजस्ट करने की कोशिश की जाएगी। हालांकि अगर आपके अकाउंट में पर्याप्त धनराशि नहीं है तो आपको बैंक को पैसे अदा करने होंगे।अगर पीएमसी बैंक अकाउंट के जरिए आपके एसआईपी या म्यूचुअल फंड का पैसा कटता है तो इस पर जरूर असर पड़ेगा। ऐसे किसी भी इन्वेस्टमेंट के लिए अब आपको किसी दूसरे बैंक का अकाउंट लिंक कराना होगा। अगर आप ऐसा नहीं कराते तो जब तक आरबीआई अपना प्रतिबंध नहीं हटाता तब तक आपको म्यूचुअल फंड हाउसेज से भुगतान नहीं मिलेगा।अगर बैंक बंद भी हो गया तो भी आपका पैसा डूबेगा नहीं। ऐसी स्थिति में खाताधारकों को अकाउंट से जुड़े इंश्योरेंस(डिपॉजिट इंश्योरेंस ऐंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन) के जरिए अधिकतम एक लाख रुपये तक मिल सकते हैं यानी उनकी कुल बचत ज्यादा होने पर उसका एक हिस्सा उन्हें वापस मिलना तय है।बता दें आरबीआई ने पीएमसी बैंक के कामकाज पर प्रतिबंध लगा दिया है। आरबीआई का यह प्रतिबंध 6 माह के लिए है और समीक्षा के बाद आगे कोई फैसला लिया जाएगा। हालांकि आरबीआई ने अपने आदेश में बैंक को कर्मचारियों का वेतन, दैनिक खर्चें, ब्‍याज का भुगतान आदि करने की अनुमति दी हैभारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन बैंक (PMC Bank) के अकाउंड होल्डर्स को गुरुवार को बड़ी राहत दी। केंद्रीय बैंक के एक निर्देश के मुताबिक, खाताधारक अब अपने अकाउंट से पाबंदी की छह महीने की अवधि के दौरान 10,000 रुपये निकाल सकेंगे, जो पहले केवल एक हजार रुपये थी। आरबीआई ने यह भी कहा है कि इस सहूलियत के बाद बैंक के 60% से अधिक खाताधारक बैंक में जमा अपनी पूरी रकम निकाल सकने में सक्षम होंगे।आरबीआई ने कहा, 'खाताधारक अब अपने अकाउंट से 10,000 रुपये निकाल सकेंगे (इसमें 1,000 रुपये की वह रकम भी शामिल है, जिसे पहले निकाला गया होगा)। पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लि., भारतीय रिजर्व बैंक से लिखित रूप में पूर्वानुमति लिए बिना कोई भी ऋण और अग्रिम मंजूर नहीं करेगा।'इससे पहले, 23 सितंबर को रिजर्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा था, 'बैंक को जारी निर्देश का अर्थ यह नहीं है कि उसका बैंकिंग लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। अगले निर्देश तक बैंक निकासी के इस प्रतिबंध के साथ काम करता रहेगा।' आरबीआई ने कहा कि फिलहाल बैंक पर यह प्रतिबंध 6 महीने के लिए लगाया गया है।'पीएमसी बैंक पर आरबीआई द्वारा 6 महीने के लिए प्रतिबंध लगाने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए हैं। एक ओर बैंक में अपना निवेश कर चुके सैकड़ों लोग निराश हैं तो दूसरी ओर बैंक के कर्मचारी भी हैरान-परेशान है। पीएमसी बैंक के कर्मचारियों ने गुरुवार को हाउजिंग डिवेलपमेंट ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) ग्रुप के मालिक के घर के बाहर धरना दिया है। यह ग्रुप बैंक में लोन डिफॉल्टर है। दरअसल पीएमसी बैंक में दिवालिया हो चुकी रियल एस्टेट कंपनी हाउजिंग डिवेलपमेंट ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का खाता है।एचडीआईएल कंपनी ने बैंक से करीब 2500 करोड़ रुपये का लोन लिया था और चुकाया नहीं। कंपनी पर बकाये इस लोन को बैंक ने आरबीआई की गाइडलाइंस के बावजूद एनपीए में नहीं डाला था। वह भी तब जबकि कंपनी लोन को चुकाने में लगातार फेल होती रही। सूत्र ने बताया , 'आरबीआई गाइडलाइंस के मुताबिक ऐसे मामलों में बैंक को लॉस का जिक्र करना चाहिए। पीएमसी बैंक का कैश रिजर्व ही कुल 1,000 करोड़ रुपये का है, जबकि कंपनी पर उसका 2,500 करोड़ रुपये का लोन बकाया है।'


Source: Navbharat Times September 26, 2019 10:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */