नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार शाम को प्राइवेट सेक्टर बैंक्स, एनबीएफसी, और हाउसिंग फाइनेंस कंपनीज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगी। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने अधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इस बैठक में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और कुछ चुनिंदा हाउसिंग फाइनेंस कंपनीज और एनबीएफसी हिस्सा ले सकती हैं। उम्मीद है कि इस बैठक के बाद वित्त मंत्री आर्थिक सुस्ती को दूर करने की दिशा में कुछ घोषणाओं का ऐलान कर सकती हैं।सूत्रों के अनुसार इस बैठक में वित्त मंत्री, कर्जदाताओं और फाइनेंशियर्स के बीच लिक्विडिटी, ऋण वितरण और दरों में कटौती जैसे मुद्दे भी चर्चा का हिस्सा बनेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिंतबर महीने की शुरुआत में कहा था कि सरकार त्योहारी सीजन के दौरान अधिकतम कर्ज वितरण को सुनिश्चित करना चाहती है। साथ ही उन्होंने पब्लिक सेक्टर के बैंकों के साथ बैठक भी की थी और घोषणा की थी कि सभी तय पब्लिक और प्राइवेट बैंक्स 400 जिलों में कैंप लगाएंगे। इन कैंपों में लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे पहले पीएसयू लेंडर्स की लिक्विडिटी की स्थिति को ठीक करने के लिए आरबीआई द्वारा दरों में 110 आधार अंकों की कटौती भी की गई है।पिछले शुक्रवार को वित्त मंत्री ने कॉरपोरेट सेक्टर के लिए बहुत बड़ी घोषणा की थी। इसमें कॉरपोरेट टैक्स को घटाकर 22 फीसदी करने का ऐलान किया गया था। वहीं एक अक्टूबर के बाद स्थापित होने वाली नई मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए टैक्स दर को 15 फीसद करने की घोषणा की गई थी।वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था में सुस्ती को दूर करने के लिए पिछले एक महीने से लगातार बड़ी घोषणाएं कर रही हैं। उन्होंने बैंकिंग, हाउसिंग, ऑटो और कॉरपोरेट सेक्टर के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। आज जब वित्त मंत्री प्राइवेट सेक्टर बैंक्स, एनबीएफसी, और हाउसिंग फाइनेंस कंपनीज के साथ बैठक करने वाली हैं, तो उम्मीद की जा रही है कि आज फिर आर्थिक सुस्ती दूर करने के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं।Posted By: Pawan Jayaswalअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran September 26, 2019 10:30 UTC