Business News: लुधियाना के साइकिल उद्योग का प्रधानमंत्री से उसे आरसीईपी से बाहर रखने का आग्रह - ludhiana's bicycle industry urges pm to keep it out of rcep - News Summed Up

Business News: लुधियाना के साइकिल उद्योग का प्रधानमंत्री से उसे आरसीईपी से बाहर रखने का आग्रह - ludhiana's bicycle industry urges pm to keep it out of rcep


लुधियाना के साइकिल उद्योग का प्रधानमंत्री से उसे आरसीईपी से बाहर रखने का आग्रहलुधियाना, नौ अक्टूबर (भाषा) लुधियाना के साइकिल उद्योग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि साइकिल को क्षेत्रीय वृहद आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) व्यापार करार में शामिल नहीं किया जाए। उद्योग का दावा है कि यदि ऐसा होता है तो भारत में चीनी साइकिलों की ‘बाढ़’ आ जाएगी। यूनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डी एस चावला ने कहा कि यदि साइकिल क्षेत्र को आरसीईपी की सूची में शामिल किया जाता है, तो भारतीय साइकिल उद्योग ढह जाएगा। आल इंडिया साइकिल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन सहित छह साइकिल संघों ने प्रधानमंत्री से साइकिल क्षेत्र सेडिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।लुधियाना, नौ अक्टूबर (भाषा) लुधियाना के साइकिल उद्योग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि साइकिल को क्षेत्रीय वृहद आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) व्यापार करार में शामिल नहीं किया जाए। उद्योग का दावा है कि यदि ऐसा होता है तो भारत में चीनी साइकिलों की ‘बाढ़’ आ जाएगी। यूनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डी एस चावला ने कहा कि यदि साइकिल क्षेत्र को आरसीईपी की सूची में शामिल किया जाता है, तो भारतीय साइकिल उद्योग ढह जाएगा। आल इंडिया साइकिल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन सहित छह साइकिल संघों ने प्रधानमंत्री से साइकिल क्षेत्र से बाहर रखने का आग्रह किया है।


Source: Navbharat Times October 09, 2019 16:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */