विमान के फ्लैप नहीं खुलने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गईफ्लैप न खुलने पर विमान को उतरने के लिए लंबे रनवे की जरूरत पड़ती हैDainik Bhaskar Oct 09, 2019, 09:48 PM ISTचेन्नई. दिल्ली से चेन्नई जा रही स्पाइस जेट के विमान की चेन्नई हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। बुधवार शाम को 6 बजे इस विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद चेन्नई हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एसजी 103 कोड नेम से ऑपरेट किए जा रहे बोइंग 737 विमान में 150 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। चेन्नई हवाई अड्डे अधिकारियों के मुताबिक सभी यात्री और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।चेन्नई एयरपोर्ट के डायरेक्टर एस श्रीकुमार ने बताया, "हवाई अड्डे पर उतरने से पहले पायलट को पता चला कि विमान के फ्लैप काम नहीं कर रहे थे। इस खराबी के चलते विमान को लैंडिंग के लिए ज्यादा लंबे रनवे की जरूरत पड़ सकती थी। इसलिए इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया गया और आखिर में सब-कुछ ठीक रहा।"गड़बड़ी के चलते देरी से रवाना हुई उड़ानविमान को दिल्ली से चेन्नई होते हुए मदुरै जाना था। गड़बड़ी के चलते चेन्नई में विमान 40 मिनट देरी से पहुंचा। इसके बाद आगे की उड़ान में भी करीब पौने दो घंटे की देरी हुई।
Source: Dainik Bhaskar October 09, 2019 16:07 UTC