Business News: निर्यात मांग के कारण ग्वारगम वायदा कीमतों में तेजी - guargam futures up on rising demand - News Summed Up

Business News: निर्यात मांग के कारण ग्वारगम वायदा कीमतों में तेजी - guargam futures up on rising demand


निर्यात मांग के कारण ग्वारगम वायदा कीमतों में तेजीनयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) हाजिर बाजार में मजबूत निर्यात मांग के बीच वायदा कारोबार में शुक्रवार को ग्वारगम की कीमत 63 रुपये की तेजी के साथ 7,758 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गई। एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 63 रुपये अथवा 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,758 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गई जिसमें 34,620 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार ग्वारगम के नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 63 रुपये अथवा 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,872 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गई जिसमें 34,525 लॉट केडिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) हाजिर बाजार में मजबूत निर्यात मांग के बीच वायदा कारोबार में शुक्रवार को ग्वारगम की कीमत 63 रुपये की तेजी के साथ 7,758 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गई। एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 63 रुपये अथवा 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,758 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गई जिसमें 34,620 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार ग्वारगम के नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 63 रुपये अथवा 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,872 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गई जिसमें 34,525 लॉट के लिए कारोबार हुआ।


Source: Navbharat Times September 27, 2019 13:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */