Business News: भारत कर रहा है मलेशिया से कैलकुलेटर्स के डपिंग की जांच - india is investigating the doping of calculators from malaysia - News Summed Up

Business News: भारत कर रहा है मलेशिया से कैलकुलेटर्स के डपिंग की जांच - india is investigating the doping of calculators from malaysia


भारत कर रहा है मलेशिया से कैलकुलेटर्स के डपिंग की जांचनयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) घरेलू उद्योगों की शिकायत मिलने पर सरकार ने मलेशिया से इलेकट्रानिक कैलकुलेटर्स की कथित तौर पर डंपिंग किये जाने की जांच शुरू की है। वाणिज्य मंत्रालय की जांच पड़ताल इकाई व्यापार उपाचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने इस उत्पाद की भारत में डंपिंग किये जाने के पर्याप्त सबूत पाये हैं और इससे घरेलू उद्योग को नुकसान होने का भी पता चला है। इसके बाद डंपिंग को लेकर जांच शुरू की गई है। डीजीटीआर पूरी जांच करने के बाद संबंधित उत्पाद पर आयात शुल्क लगाने की सिफारिश करता है और फिर वित्तीय जांच की जाती है।डिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) घरेलू उद्योगों की शिकायत मिलने पर सरकार ने मलेशिया से इलेकट्रानिक कैलकुलेटर्स की कथित तौर पर डंपिंग किये जाने की जांच शुरू की है। वाणिज्य मंत्रालय की जांच पड़ताल इकाई व्यापार उपाचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने इस उत्पाद की भारत में डंपिंग किये जाने के पर्याप्त सबूत पाये हैं और इससे घरेलू उद्योग को नुकसान होने का भी पता चला है। इसके बाद डंपिंग को लेकर जांच शुरू की गई है। डीजीटीआर पूरी जांच करने के बाद संबंधित उत्पाद पर आयात शुल्क लगाने की सिफारिश करता है और फिर वित्तीय जांच की जाती है। इस उत्पाद पर यदि डंपिंग रोधी शुल्क लगाया जाता है तो इससे घरेलू उद्योगों को सस्ते आयात से सुरक्षा मिल सकेगी। डंपिंग मामले की जांच अवधि 2018- 19 होगी। जांच में 2015 से 2018 तक के आंकड़े भी दखे जायेंगे। मामले में अजंता एलएलपी ने मलेशिया से कैलकुलेटर्स के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की मांग की है।


Source: Navbharat Times September 27, 2019 13:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */