Business News: कमजोर मांग से एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट - aluminum futures fall due to weak demand - News Summed Up

Business News: कमजोर मांग से एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट - aluminum futures fall due to weak demand


कमजोर मांग से एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावटनयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख को देखते हुए कारोबारिये अपने सौदों के आकार को कम करने में लग गये जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को एल्युमीनियम की कीमत 55 पैसे की गिरावट के साथ 134.80 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 55 पैसे अथवा 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 134.80 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 84 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, एल्युमीनियम के अक्टूबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 40 पैसे अथवा 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 137.50 रुपये प्रति किग्राडिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख को देखते हुए कारोबारिये अपने सौदों के आकार को कम करने में लग गये जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को एल्युमीनियम की कीमत 55 पैसे की गिरावट के साथ 134.80 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 55 पैसे अथवा 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 134.80 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 84 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, एल्युमीनियम के अक्टूबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 40 पैसे अथवा 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 137.50 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 430 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा सौदों की कटान करने से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में गिरावट आई।


Source: Navbharat Times September 26, 2019 11:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */