Business News: आवक कम होने से सरसों, सोयाबीन तेल में तेजी - increase in mustard soybean oil by coming inward - News Summed Up

Business News: आवक कम होने से सरसों, सोयाबीन तेल में तेजी - increase in mustard soybean oil by coming inward


नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) वैश्विक बाजार में कारोबार के मिले जुले रुख के बीच आवक कम होने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को तिलहन सरसों दादरी और सोयाबीन मिल डिलीवरी तेल में क्रमश: 20 रुपये और 30 रुपये की तेजी आई। बाकी खाद्य तेलों के भाव मामूली घट बढ़ के साथ बंद हुए। बाजार सूत्रों ने बताया कि वायदा कारोबार में सरसों भाव टूटने से किसान आगे तेजी की उम्मीद में बाजार में फसल लाने से हिचकिचा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि मंडी में आवक कम होने से सरसों दादरी तेल में तेजी रही। मांग बढ़ने से सोयाबीन मिल डिलीवरी और सोयाबीन डीगम तेल में भी क्रमश: 30 - 30 रुपये की तेजी रही। सीपीओ एक्स-कांडला भाव भी 30 रुपये बढ़कर 5,150 रुपये प्रति क्विन्टल हो गया। नारियल तेल सहित बाकी अखाद्य तेलों और मक्की खल की कीमतें पूर्ववत रहीं। मंगलवार को तेल तिलहन बाजार में बंद भाव (प्रति क्विंटल) इस प्रकार रहे... सरसों बीज- 3,770 से 3,780 रुपये मूंगफली दाना- 4,480 से 4,660 रुपये वनस्पति घी (15 लीटर टिन)- 950 से 1,200 रुपये खाद्य तेल: मूंगफली मिल डिलिवरी (गुजरात)- 9,900 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड (प्रति टिन) दिल्ली- 1,710 से 1,750 रुपये सरसों एक्सपेलर (दादरी)- 7,420 रुपये, सरसों पक्की घानी- 1,175 से 1,475 रुपये (प्रति टिन), सरसों कच्ची घानी- 1,375 से 1,525 रुपये (प्रति टिन), तिल तेल मिल डिलिवरी- 11,000 से 17,000 रुपये, सोयाबीन रिफाइंड दिल्ली- 7,980 रुपये, सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलिवरी (इंदौर)- 7,850 रुपये, सोयाबीन डीगम (कांडला)- 6,900 रुपये, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एक्स कांडला- 5,150 रुपये, बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 6,850 रुपये, पामोलीन (आरबीडी) दिल्ली- 6,500 रुपये, पामोलीन (कांडला)- 5,830 रुपये, नारियल तेल- 2,625 - 2,825 रुपये, अखाद्य तेल- अलसी- 8,900 रुपये, अरंडी- 10,800 से 11,000 रुपये नीम- 8,950 से 9,000 रुपये। खल: मक्का खल- 3,700 रुपये।


Source: Navbharat Times May 07, 2019 14:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */