Bihar CM Nitish Kumar Birthday: नीतीश के जन्मदिन पर JDU कार्यकर्ता का 'विकास डांस', Video हुआ वायरल - News Summed Up

Bihar CM Nitish Kumar Birthday: नीतीश के जन्मदिन पर JDU कार्यकर्ता का 'विकास डांस', Video हुआ वायरल


कटिहार। 'ब्रेक डांस' की बात हुई पुरानी, अब डांस का नया फॉर्मेट आ चुका है। 'सुशासन बाबू' सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन पर आयोजित विकास दिवस समारोह में जदयू कार्यकर्ताओं ने जमकर 'विकास डांस' किया। मामला कटिहार जिले का है, जहां सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी की मौजूदगी में जदयू कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश का जन्मदिन मनाते हुए न सिर्फ केक काटा बल्कि जमकर डांस भी किया। डांस का वीडियो जिले में वायरल होने लगा है। जेडीयू प्रदेश के मुख्यमंत्री का जन्मदिन 'विकास दिवस' के रूप में मना रही है। हालांकि जदयू कार्यकर्ताओं ने डांस के दौरान सामाजिक मर्यादा का पूरा ध्यान रखा और अपने नेता की जन्मदिन आने वाले वर्षों में भी इसी तरह से मनाने कि बात करते हुए विकास के प्रति संकल्प दोहराया।


Source: Navbharat Times March 01, 2021 14:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */