नमिता कुमारी, पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले के सरसी थाना के सरसी रानीगंज स्टेट हाईवे पर सोमवार को भीषण हादसा हुआ है। यहां एक ओवरलोड तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।ट्रक में फंसे लोगों को जेसीबी की मदद से बाहर निकालाटक्कर के बाद ट्रक भी बीच रोड पर पलट गया। इसके बाद ट्रक में आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वहीं ट्रक के अंदर भी कुछ लोग फंसे हुए थे, जिन्हें जेसीबी के जरिए बाहर निकाला गया।मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से हुई पहचानमामले की सूचना मिलते ही सरसी थाना प्रभारी शैलेश पांडे और बनमनखी के अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे और बीच सड़क से ट्रक को हटवाया। अंचल अधिकारी ने कहा कि मृतक बाइक सवार के पॉकेट से आधार कार्ड मिला है, जिसके आधार पर उनकी पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Source: Navbharat Times March 01, 2021 14:37 UTC