Bharatpur News In Hindi : 110 new positives, the highest in a day in Rajasthan - News Summed Up

Bharatpur News In Hindi : 110 new positives, the highest in a day in Rajasthan


कुल संक्रमित अब 893, जयपुर और जोधपुर के बाद भरतपुर बना प्रदेश का तीसरा बड़ा हॉट स्पॉटदैनिक भास्कर Jun 11, 2020, 06:37 AM ISTभरतपुर. भरतपुर में कोरोना ने एक बार फिर सीमा तोड़ दी है। बुधवार को एक ही दिन में 110 नए पॉजिटिव रोगी मिले हैं। राजस्थान में एक दिन में इतने रोगी अब तक कहीं नहीं मिले। इससे पहले 3 जून को भी 109 रोगी मिले थे। हमारे जिले में संक्रमित रोगियों का आंकड़ा बढ़कर अब 893 तक पहुंच गया है। इस दौरान 9 लोग जान भी गंवा चुके हैं।हालांकि सरकार और प्रशासन का मानना है कि रेल, बसें और निजी वाहनों को आने-जाने की छूट मिलने के कारण संक्रमित रोगियों की संख्या अचानक बढ़ी है। क्योंकि हॉट स्पॉट वाले इलाकों से लोग आए और गए हैं। इसीलिए बुधवार को सरकारी निर्देश के बाद अंतरराज्यीय सीमा की चौकियां फिर आबाद हो गईं।अलवर-मथुरा राजमार्ग स्थित डीग के निकट बहज बॉर्डर और भरतपुर-मथुरा राजमार्ग स्थित रारह बॉर्डर से बुधवार को गहन पूछताछ के बाद ही वाहनों को एक-दूसरे राज्य की सीमा में आने-जाने दिया गया। लेकिन, इन हालात के लिए हम भी काफी हद तक जिम्मेदार हैं।हमसे सोशल डिस्टेंस रखने, मास्क के उपयोग और बिना वजह बाहर निकलने में कहीं न कहीं लापरवाही हो रही है, जिससे कोरोना की चेन नहीं टूट पा रही है। इधर, जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बुधवार को भरतपुर-आगरा रोड पर ऊंचा नगला स्थित बॉर्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले सभी प्राइवेट वाहनों के यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाए और पहचान प­त्र देखे जाएं।बिजलीघर और कुम्हेर क्षेत्र में मिले सबसे ज्यादा पॉजिटिव, हॉटस्पॉट इलाकों से भी आए कुछ रोगीसीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि बुधवार को जो नए केस मिले हैं, उनमें सर्वाधिक कुम्हेर के वार्ड नंबर 10, भरतपुर शहर के बिजलीघर, सुपर मार्केट एऱिया, बी-नारायण गेट, मोरी चार बाग और गोपालगढ़ मोहल्ला क्षेत्र के हैं। बुधवार सुबह मिले 34 नए पॉजिटिव में 8 की ट्रेवल्स हिस्ट्री है, यानि वे लोग हॉट स्पॉट अथवा संक्रमित इलाकों से आए-गए हैं। जबकि 13 रोगी ऐसे हैं जो कहीं न कहीं सुपर स्प्रेडर के कांटेक्ट में आए होंगे।इसके बाद शाम को 76 नए रोगी और सामने आए। अब तक मिले 893 में 149 प्रवासी हैं। जिले में 1 मई से 10 जून तक 3919 प्रवासी आए हैं। इनमें से 841 ने सैंपल दिए थे, जिनमें 149 पॉजिटिव निकले। बाकी 3529 होम क्वारेंटाइन और 390 डेडिकेटेड क्वारेंटाइन हैं।होम आइसोलेशन वाले रोगियों को दी जाएगी किटबिना लक्षण वाले पॉजिटिव रोगियों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर होम आइसोलेशन या क्वारेंटाइन में भेजते समय एक किट दी जाएगी। इसमें एक छोटा हैंड सेनेटाइजर, मास्क, थर्मामीटर व अन्य जरूरी वस्तुए होंगी। घर के बाहर कोरोना पॉजिटिव भी लिखवाया जाएगा।उत्तर प्रदेश, हरियाणा के बाद राजस्थान में भरतपुर तीसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉटउत्तर प्रदेश और हरियाणा से सटा होने के कारण भरतपुर इन राज्यों के साथ-साथ प्रदेश में भी तीसरा बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। हमारे यहां से करीब 50 किमी दूर उत्तर प्रदेश का आगरा शहर 991 संक्रमित केसों वाला बड़ा संक्रमित जिला है।इसी तरह हरियाणा का फरीदाबाद जिला 855 केसों के साथ दूसरा बड़ा संक्रमित जिला है। इसकी सीमा भरतपुर के मेवात क्षेत्र से लगती हुई हैं। इसी तरह राजस्थान में जयपुर और जोधपुर के बाद भरतपुर 893 रोगियों के साथ तीसरा बड़ा हाॅटस्पॉट जिला बन गया है। शहर में सबसे ज्यादा रोगी मिल रहे हैं।भरतपुर शहरः राजेन्द्र नगर-2, कसाई गली-2, सुपर मार्केट-5, बिजलीघर-9, विकास नगर-2, कमला रोड-2, गणेश नगर-1, ब्रिगेडियर घासीराम नगर-2, गोपालगढ़ मोहल्ला- 4, तिलक नगर-1, माेरी चार बाग-8, सूरजपोल-2, संजय नगर-1, मथुरा गेट-2, एसटीसी हाउसिंग बोर्ड-1, गोविंद नगर-1, माली माेहल्ला कुम्हेर गेट-3, बी-नारायण गेट-4, मुखर्जी नगर-1, तूफानी मोहल्ला-1, लक्ष्मण मंदिर-1, रोजविला-1, शिवजी वाले हनुमानजी-1, बासनगेट-1, अन्य-1ग्रामीण क्षेत्रः कुम्हेरः 29, उच्चैन : नगला कल्याण-1, डीगः खोहरी -1, खेरिया-1, निगोही-1, भरतपुरः श्रीनगर-2, फुलवारा-3, बरसो-1, त्योंगा-1, चिकसाना-1 नोंह बछामदी-4, तुहिया-1, रूपवासः जरीला-1, गहलऊ-1, वैरः सुहांस -1, नदबई: गादौली-1


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 00:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */